Problems faced by Patna’s Pregnant Women during Lockdown #MothersDay
एक औरत बच्चे के दुनिया में आने से पहले ही माँ बन जाती है। इस मातृ दिवस सुनते हैं उन संघर्षों की कहानियाँ जो गर्भवती महिलाओं को इस लॉकडाउन में पटना में करना पड़ा। जबकि हर तरह के ज़रूरी प्रयास शहर में किए जा रहे हैं हमें फिर भी आवश्यकता है कि यह सुनिश्चित करें कि गर्भवती महिलाओं को वह देखभाल मिले जिसकी उन्हें आवश्यकता है और वो जिसकी वो असल में हक़दार हैं । इस वीडियो सन्देश को जितना सम्भव हो अधिक से अधिक प्रसारित करें जिससे उनकी आवाज़ सुनी जा सके और उनको जरूरी चीजें उपलब्ध हो सके। गर्भवती महिलाओं के पास समुचित स्वास्थ्य सेवाएं हमेशा उपलब्ध होनी चाहिये। संन्देश को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिये वीडियो को शेयर करें। #SwasthMahilaSwasthBihar
Don't let us interrupt!
Connect with Google Connect with TwitterSign up for a free account and stream your favourite shows.